हैदराबाद, 20 मार्च (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ संसदीय क्षेत्रों के परिसीमन के मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा चेन्नई में बुलाई गई बैठक में शामिल हो सकते हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि रेवंत रेड्डी और गौड़ के 22 मार्च को होने वाली बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है।
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के एक प्रतिनिधिमंडल ने 13 मार्च को दिल्ली में रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी और उन्हें बैठक के लिए आमंत्रित किया था। इस प्रतिनिधिमंडल में द्रमुक सांसद कनिमोई, राज्य सरकार के मंत्री केएन नेहरू और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा शामिल थे।
भाषा योगेश पारुल
पारुल