नई दिल्ली : Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा का चुनाव बीजेपी और आम आदमी पार्टी के लिए साख का सवाल बन गया है। बीजेपी जहां 25 साल का वनवास खत्म कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए बेताब है, तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी अपने गढ़ दिल्ली को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। आप ने योजनाओं और घोषणाओं की झड़ी लगा दी है तो बीजेपी ने भी आप सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर दिया है।
Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है। एक ओर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान और संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन की सोमावर से शुरुआत की तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी आप सरकार के 10 साल के शासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर मोर्चा खोल दिया। 40 पन्नों के आरोप पत्र को बीजेपी चार्जशीट नाम दे रही है। जिसमें आप सरकार की कथित विफलता और शराब घोटाले का जिक्र है। केजरीवाल ने भी पलटवार किया कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है।
अरविंद केजरीवाल जहां बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं तो दूसरी तरफ अपनी फ्री योजनाओं के प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। आप का दावा है कि इन दोनों योजनाओं से दिल्ली के लाखों लोगों को फायदा होगा तो दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस इनकी टाइमिंग पर सवाल खड़े कर रहीं हैं।
Delhi Election 2025 : एक समय था जब दिल्ली की सियासत में कांग्रेस का जलवा था। शीला दीक्षित ने लगातार 15 साल तक शासन किया। बीजेपी को उम्मीद थी कि कांग्रेस की हार की बाद उसकी ही सरकार बनेगी, लेकिन आम आदमी पार्टी ने बीच में आकर दोनों पार्टियों का गणित बिगाड़ दिया। कांग्रेस हाशिए पर चली गई तो बीजेपी करीब ढाई दशक से दिल्ली की सत्ता से दूर है। उसका वनवास आगे भी जारी रहता है या आप हैट्रिक लगाने में कामयाब हो पाती है। इस पर सबकी नजर बनी हुई है।