World’s Busiest Airports: दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स… भारत के इस हवाई अड्डे ने बनाई जगह, लिस्ट जारी

दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स... भारत के इस हवाई अड्डे ने बनाई जगह, लिस्ट जारी This airport of India made a place in the world's 10 busiest airports

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 06:46 PM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 10:47 AM IST

नई दिल्ली। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने हाल ही में 2022 के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की रैंकिंग जारी की है। इस लिस्ट में अमेरिका का हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टॉप पर है। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में वैश्विक यात्री ट्रैफिक 7 बिलियन के करीब पहुंच गया था। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023 में ग्लोबल एयर ट्रैफिक, 2019 के उच्च स्तर 92 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा।

पहली बार व्यस्त एयरपोर्ट में भारत की एंट्री

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के मुताबिक, दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब दुनिया के टॉप 10 व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में शामिल हो गया है। ACI ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को नौवां रैंक दिया है। यानी दुनिया का नौवां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट IGI बन चुका है। इसी के साथ-साथ IGI एयरपोर्ट भारत का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट भी बन गया है। आईजीआई एयरपोर्ट के संचालक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट यात्रियों के लिए, यात्री अनुभव के वैश्विक मानकों को सुनिश्चित करते हुए, भविष्य के लिए तैयार है।

दुनिया के टॉप 10 व्यस्त हवाई अड्डे

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के अनुसार, अटलांटा एयरपोर्ट (Atlanta GA, US) दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। यहां साल 2022 में लगभग 9.36 करोड़ लोगों ने यात्रा किया। यहां देखें दुनिया के टॉप 10 व्यस्त एयरपोर्ट का लिस्ट

  1. अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (US)
  2. डलास/फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट (US)
  3. डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (US)
  4. शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (US)
  5. दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (UAE)
  6. लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (US)
  7. इस्तांबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Turkey)
  8. लंदन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (UK)
  9. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (India)
  10. पेरिस एयरपोर्ट (France)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें