नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) शराब की बिक्री से दिल्ली सरकार के आबकारी राजस्व में 2024-25 की पहली तीन तिमाहियों में लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में राजस्व 5,361 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,061 करोड़ रुपये हो गया।
हालांकि, नये साल की पूर्व संध्या पर शराब की बिक्री में गिरावट देखी गई।
31 दिसंबर 2024 को कुल 23 लाख बोतलें बिकीं, जबकि 2023 में यह संख्या 24 लाख थी।
इस गिरावट का कारण 31 दिसंबर को मंगलवार होना बताया गया है, क्योंकि इस दिन धार्मिक कारणों से कई लोग शराब पीने से परहेज करते हैं।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 6,400 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया था।
वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 5,164 करोड़ रुपये का आबकारी शुल्क एकत्रित किया गया था।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)