सर्वाधिक गिनीज रिकॉर्ड के मामले में दिल्ली के कंप्यूटर प्रशिक्षक ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

सर्वाधिक गिनीज रिकॉर्ड के मामले में दिल्ली के कंप्यूटर प्रशिक्षक ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 10:43 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 10:43 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) कंप्यूटर प्रशिक्षक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व कर्मचारी विनोद कुमार चौधरी ने दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 19 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया है।

दिल्ली के किराड़ी सुलेमान नगर गांव के निवासी चौधरी ने टाइपिंग के क्षेत्र में 20 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर अपनी अलग पहचान बनाई है।

आंखों पर पट्टी बांधकर सबसे तेज टाइपिंग करने से लेकर, मुंह पर छड़ी रखकर टाइप करने से लेकर, नाक से सबसे तेज समय में अक्षर टाइप करने तक, 43 वर्षीय इस व्यक्ति ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।

उनका नवीनतम रिकॉर्ड पांच सेकंड में आंखों पर पट्टी बांधकर टाइप करने का था। तेंदुलकर के प्रति अपने आदर से प्रेरित होकर चौधरी अपने आदर्श से 20वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते हैं।

चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मैं सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं और हमेशा से ही अपने देश को उनकी तरह गौरवान्वित करना चाहता था। मेरा सपना है कि मैं अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के हाथों से 20वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करूं। वह बचपन से ही मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं और मैं उनके शानदार मानक को पार करना चाहता था।”

उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि सचिन को इस बात पर गर्व होगा कि एक भारतीय ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।”

चौधरी के नाम मार्च 2023 में क्रिकेट के दस्ताने (ग्लव्स) पहनकर 11.34 सेकंड में वर्णमाला को उल्टा टाइप करने का सबसे तेज समय का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

गिनीज की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सार्वकालिक महानतम क्रिकेटरों में से एक माने जाने वाले तेंदुलकर के नाम 19 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब हैं।

भाषा

प्रशांत सुरेश

सुरेश