दिल्ली में लगातार तीसरे दिन एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में, लोगों को मिली थोड़ी राहत

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में, लोगों को मिली थोड़ी राहत

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 10:13 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 10:13 PM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) दिल्ली के लोगों को लगातार तीसरे दिन भी प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली और मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में रहा।

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 268 दर्ज किया गया, जो सोमवार के 280 से थोड़ा बेहतर है।

इस बीच, दिल्ली में प्रदूषण के स्रोतों का आकलन और अनुमान लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला प्राथमिक उपकरण, निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) को शुक्रवार से अद्यतन नहीं किया गया है।

डीएसएस वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम आंकड़े 26 नवंबर से 29 नवंबर तक के हैं, तथा पिछले चार दिनों के आंकड़े इसमें शामिल नहीं हैं।

डीएसएस का संचालन करने वाले भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अधिकारियों ने वेबसाइट संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए देरी की बात स्वीकार की।

आईआईटीएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन डीएसएस मॉडल अब भी चल रहा है। हम सोमवार को छोड़कर लगातार मॉडल का उपयोग कर रहे हैं, जब हमें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा। हम इस समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

शहर के 37 निगरानी स्टेशन में से पांच ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ (300 से 400 के बीच) श्रेणी में दर्ज किया। जबकि समीर ऐप के अनुसार, शेष स्थानों पर वायु गुणवत्ता “खराब” दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने पाया कि मंगलवार को सतही हवा हल्की थी, जिसकी गति शाम तक 16 किलोमीटर प्रति घंटे से कम थी। शाम और रात में धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है, बुधवार को आसमान मुख्यतः साफ रहने की उम्मीद है।

पूर्वानुमान के अनुसार, सुबह के समय मुख्य सतही हवा उत्तर-पश्चिम से चलेगी, जिसकी गति 10 किमी प्रति घंटे से कम होगी। सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, तथा दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम से 12-16 किमी प्रति घंटे हो जाएगी। शाम और रात में हवा की गति फिर से घटकर 10 किमी प्रति घंटे से नीचे आ जाएगी।

दिल्ली में मंगलवार से बृहस्पतिवार तक वायु गुणवत्ता “खराब” श्रेणी में रहने की उम्मीद है।

इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्लीवासियों के लिए आज धूप खिली रही और दिन का तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

शहर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत से 62 प्रतिशत के बीच रहा।

मौसम विभाग ने बुधवार को धुंध छाए रहने तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत