दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 10:09 AM IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही और दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की मोटी परत छाई रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 349 दर्ज किया गया। हालांकि, दिल्ली के 39 में से कम से कम दो मौसम केंद्रों, बवाना और जहांगीरपुरी ने वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में क्रमशः 401 और 412 दर्ज किया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह नौ बजे न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस मौसम में औसत से तीन डिग्री अधिक है।

आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार, शून्य से 50 की श्रेणी को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ तथा 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भाषा

सुरभि गोला

गोला