दिल्ली।Delhi Winter Action Plan: दिल्ली में सर्दियां शूरू होने से पहले प्रदूषण कम करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। इसके लिए आज दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण एक्सपर्ट्स और संबंधित विभागों के साथ राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसमें CAQM, CPCB, DPCC, पर्यावरण विभाग, IMD, DGCA, IIT, UNEP, CSE के अधिकारी और प्रतिनिध शामिल होंगे।
वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर विंटर एक्शन प्लान बनाया जाएगा। जन भागीदारी से प्रदूषण को नियंत्रित करना हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य रहेगा। सभी पर्यावरण एक्सपर्ट्स के सुझावों के आधार पर विंटर एक्शन प्लान बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सर्दियों में होने वाले प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसमें मुख्य तौर से फोकस बिंदु चिन्हित किए गए हैं और इसी को केंद्र बनाकर काम किया जाएगा।
Delhi Winter Action Plan: जैसे धूल प्रदूषण, वाहनों से होने वाले प्रदूषण, पराली की समस्या, कूड़ा जलाना, औद्योगिक प्रदूषण, ग्रीन वॉर रूम एवं ग्रीन दिल्ली एप, हॉटस्पॉट, रियल टाइम अपोरशमेंट स्टडी, ई वेस्ट ईको पार्क, हरित क्षेत्र को बढ़ाना, जनजागरुकता एवं जन भागीदारी को बढ़ावा देना, पटाखे पर प्रतिबंध तथा अन्य फोकस बिंदु केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद स्थापित करना, जिसके इर्द-गिर्द अपने आगे के प्लान को विकसित करेंगे।
Follow us on your favorite platform:
राजस्थान के अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा
2 hours ago