IMD Weather Update: राजधानी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, वीकेंड पर झमाझम बारिश की संभावना

IMD Weather Update: राजधानी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, वीकेंड पर झमाझम बारिश की संभावना Delhi Weather Update

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 04:56 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 04:56 PM IST

Delhi Weather Update: नई दिल्ली। देश में इन दिनों कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताहांत भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली।

Read More: Vivo T3 Lite 5G Launched: वीवो ने भारत में बेहद ही सस्ते दाम में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स और कीमत देखें यहां 

आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि 28 जून को दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे और आंधी व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। बुलेटिन के मुताबिक, 29 और 30 जून को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, एक दिन में 64.5 मिलीमीटर (मिमी) से 124.4 मिमी के बीच बारिश को भारी बारिश जबकि एक दिन में 124.5 मिमी से 244.4 मिमी के बीच बारिश को बहुत भारी बारिश के रूप में परिभाषित किया जाता है।

Read More: Asaduddin Owaisi Statement: अल्पसंख्यक शब्द का क्यों नहीं हुआ इस्तेमाल, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए कई सवाल 

Delhi Weather Update: एक स्वतंत्र मौसम एजेंसी ने बताया, कि ”मानसून के इस सप्ताहांत दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।” मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को दिल्ली में बहुत भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने और निचले इलाकों में जलभराव का पूर्वानुमान जताया है। मानसून आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच दिल्ली में प्रवेश करता है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल मानसून 26 जून को दिल्ली पहुंचा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp