Delhi Water Crisis: पानी ने मचाया हाहाकार, भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसे लोग, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Delhi Water Crisis: पानी ने मचाया हाहाकार, भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसे लोग, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

  •  
  • Publish Date - June 6, 2024 / 09:18 AM IST,
    Updated On - June 6, 2024 / 09:18 AM IST

दिल्ली। Delhi Water Crisis: दिल्ली में गर्मी के बीच अब लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है। पानी संकट को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड को कई इलाकों में टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति शुरू कर दी दी है। दिल्ली के कई इलाके में लोगों को खाली बाल्टियां लेकर पानी के टैंकर के पास खड़े देखा जा सकता है। यहां तक कि कुछ लोग टैंकर से पहले पानी लेने के लिए कतार भी तोड़ रहे हैं। इन सब के बीच दिल्ली सरकार ने कार धोने के लिए पीने योग्य पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के संजय कैंप में लोग फूटपाथ पर टैंकर से पानी लेने के लिए लाइन में खड़े नजर आए।

Read More: Operation Blue Star 40th Anniversary: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, दल खालसा ने किया अमृतसर बंद का ऐलान 

टैंकर के जरीए पूरी हो रही पानी की जरूरत

वहीं स्थानीय लोगों को पीने का पानी प्राप्त करने के लिए भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में जल संकट के बीच संजय कैंप क्षेत्र और मयूर विहार के चिल्ला गांव के लोग पानी के टैंकर बुलाकर अपनी पानी की जरूरतें पूरी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की कमी से उनकी मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। अब तो खाना पकाना भी मुश्किल हो रहा है।  बता दें कि दिल्ली में इन दिनों पानी आने की कोई समय-सारिणी नहीं है। वहीं सुबह 6 बजे से पानी के लिए कतार में लग जाते हैं। फिर दिनभर में केवल एक टैंकर सुबह 7, 8 या 8.30 बजे तक आता है। कभी-कभी तो यह आता ही नहीं है।

Read More: INDIA Live News & Updats 6th June 2024: मध्यप्रदेश को PM मोदी देंगे जीत का तोहफा!.. चार सांसदों को मंत्री बनाये जाने की संभावना, बड़े अंतर से जीती हैं सभी 29 सीटें

नहीं है कोई जल स्रोत

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, राज्य को रोजाना 129 करोड़ गैलन पानी की जरूरत है, लेकिन भीषण गर्मी की वजह से केवल 96.9 करोड़ गैलन प्रति दिन ही मांग पूरी हो पा रही है यानी दिल्ली की 2.30 करोड़ आबादी को हर दिन 129 करोड़ गैलन पानी चाहिए, लेकिन उसे सिर्फ 96.9 करोड़ गैलन पानी ही मिल रहा है। दिल्ली में जल संकट का सबसे बड़ा यह है कि दिल्ली के पास अपना कोई जल स्रोत नहीं है। पानी के लिए दिल्ली को पड़ोसी राज्यों पर निर्भर होना पड़ता है।

Read More: शुक्र गोचर से करोबार में आने वाली है ​तरक्की, परिवार में आएगी सुख समृद्धि, धन लाभ के बन रहे प्रबल योग

 सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Delhi Water Crisis:  दिल्ली में जल संकट के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार की ओर से दायर की गई याचिका में पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को एक महीने तक अतिरिक्त पानी छोड़ने के निर्देश देने की मांग की गई है। इसके पहले जल संकट को लेकर लोगों सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी भी की थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp