नई दिल्ली: Delhi Waqf Board राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कई इमाम संगठनों के लोग और वक्फ बोर्ड से जुड़े लोग दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे हुए हैं और आप सरकार ने अपनी बकाया वेतन और राशि की मांग कर रहे हैं। यानी उनकी जो 17 महीने की सैलरी है वो अब तक नहीं मिल पाई है। जिसको लेकर आज वक्फ बोर्ड से जुड़े लोग केजरीवाल के घर पहुंचकर अपनी वेतन की मांग कर रहे हैं।
Delhi Waqf Board इमामों का कहना है कि वो इस मुद्दे से परेशान हैं और केजरीवाल से मुलाकाल करने पहुंचे, लेकिन उन्हें इसका समय नहीं दिया गया। उनका कहना है कि उन्हें मात्र ₹18,000 मासिक वेतन मिलता है, जो दिल्ली सरकार के मजदूरों से भी कम है। इमामों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे प्रदर्शन करेंगे।
Read More: Shamita Shetty: शमिता शेट्टी के ट्रेडिशनल लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें तस्वीरें
बता दें कि इस मसले पर दिल्ली में मस्जिदों के इमामों और मुअज्जिनों ने पहले भी समस्या सरकार के सामने रखी। सरकार की तरफ से 5-5 महीनों की तीन किश्त में कुछ इमामों की तनख्वाह को जारी किया गया था। लेकिन अभी भी तमाम इमाम ऐसे हैं जिन्हें सैलरी नहीं मिली है औ उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH | Delhi WAQF Imams led by President of All India Imam Association, Maulana Sajid Rasidi, reach the residence of former Delhi CM Arvind Kejriwal over their demand to release their salaries pending for last 17 months
Maulana Sajid Rasidi says, “We have come here with a… pic.twitter.com/lWV2CgWnT9
— ANI (@ANI) December 26, 2024
इमाम और मुअज्जिन अपनी 17 महीने की बकाया सैलरी और वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इमामों का वर्तमान मासिक वेतन ₹18,000 है, जो उनके अनुसार मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी से भी कम है।
दिल्ली सरकार ने पहले 5-5 महीने की तीन किश्तों में कुछ इमामों की सैलरी जारी की थी, लेकिन अब भी कई इमामों को उनकी बकाया सैलरी नहीं मिली है।
इमामों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।
इमामों का कहना है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया।