दिल्ली: राजस्थान में दोहरे हत्याकांड के वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

दिल्ली: राजस्थान में दोहरे हत्याकांड के वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 09:25 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) राजस्थान में दोहरे हत्याकांड के एक मामले में वांछित भगोड़े को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी जोगिंदर (40) 2017 से फरार था और उसे सोमवार को पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि जोगिंदर राजस्थान के भरतपुर में दर्ज एक मामले में वांछित था।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जोगिंदर पर हत्या, हत्या के प्रयास और हथियार संबंधी अपराधों समेत कई गंभीर आरोप शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस अपराध में जोगिंदर और उसके साथियों ने व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से दो लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी और दस अन्य को गोलियों से घायल कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि कई प्रयासों के बावजूद जोगिंदर वर्षों तक पुलिस से बचता रहा।

उन्होंने ने बताया, “पुलिस टीम को पता चला कि जोगिंदर शाम चार से पांच बजे के बीच मोहन गार्डन में एक निजी स्कूल के पास आना वाला है। उन्होंने उस स्थान पर जाल बिछाया। जैसे ही जोगिंदर पास पहुंचा, टीम ने उसे पकड़ लिया।”

अधिकारी ने बताया कि जोगिंदर ने पूछताछ के दौरान अपनी पहचान की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि पृष्ठभूमि की जांच से जोगिंदर के आपराधिक इतिहास का पता चला, जिसमें तीन अन्य मामलों में संलिप्तता सामने आई।

अधिकारी ने बताया कि जोगिंदर के खिलाफ दो मामले दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत और एक उत्तम नगर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र