दिल्ली विश्वविद्यालय नए शैक्षणिक सत्र से हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करेगा

दिल्ली विश्वविद्यालय नए शैक्षणिक सत्र से हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करेगा

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 05:45 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 05:45 PM IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय की 2025-26 शैक्षणिक सत्र से हिंदू अध्ययन में पीएचडी पाठयक्रम शुरू करने की योजना है। विश्वविद्यालय की स्थायी समिति के प्रस्ताव में यह जानकारी दी गयी।

हिंदू अध्ययन केंद्र के शासी निकाय ने पीएचडी कार्यक्रम 2025-26 में शुरू करने की सिफारिश की है।

प्रस्ताव के अनुसार, पहले इस कार्यक्रम को मौजूदा शैक्षणिक सत्र में शुरू करने का इरादा था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया।

हिंदू अध्ययन केंद्र की संयुक्त निदेशक प्रेरणा मल्होत्रा ​​ने बताया कि हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने की पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए अवसर सृजित करना है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमारे शासी निकाय ने हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने की सिफारिश की है और इस मामले को अकादमिक परिषद के समक्ष रखा जाएगा। छात्र शोध के अवसरों के बारे में पूछताछ करने के लिए केंद्र से संपर्क कर रहे हैं, खासकर वे छात्र जो हिंदू अध्ययन में पहले से ही जेआरएफ और नेट उत्तीर्ण हैं।”

प्रेरणा ने बताया कि एक प्रमुख संस्थान के रूप में, दिल्ली विश्वविद्यालय हिंदू अध्ययन के विविध क्षेत्रों में ऐसे अवसर प्रदान करने और शोध को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

शुरुआत में, हिंदू अध्ययन केंद्र में 10 सीट हैं, जिसमें लागू आरक्षण और अतिरिक्त श्रेणियों के तहत सीट शामिल हैं।

प्रस्ताव के मुताबिक, केंद्र के बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक आवश्यकताओं के आधार पर भविष्य में सीट की संख्या बढ़ सकती हैं।

डीयू की अकादमिक परिषद 27 दिसंबर को अपनी बैठक के दौरान सिफारिश की समीक्षा करेगी और उस पर निर्णय लेगी।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव