दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के लिए सीएसएएस पोर्टल शुरू किया

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के लिए सीएसएएस पोर्टल शुरू किया

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के लिए सीएसएएस पोर्टल शुरू किया
Modified Date: May 28, 2024 / 05:44 pm IST
Published Date: May 28, 2024 5:44 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के स्नातक प्रवेश के लिए मंगलवार को साझा सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) शुरू की।

डीयू रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय इस वर्ष से प्रत्येक पाठ्यक्रम में अतिरिक्त सीट के तहत एकल कन्या संतान छात्राओं को दाखिला देगा।

डीन (प्रवेश) हनीत गांधी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छात्रों के पंजीकरण के लिए सीएसएएस वेबसाइट शुरू की गई है।

 ⁠

डीयू ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के साथ-साथ नॉन-कॉलेजिएट वूमेन्स एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के लिए भी प्रवेश शुरू कर दिया है।

प्रवेश कुछ पाठ्यक्रमों के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) अंक और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए कक्षा 12 के अंकों पर आधारित होगा।

संवाददाता सम्मेलन को एसओएल की निदेशक पायल मागो ने भी संबोधित किया।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में