नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) दक्षिणी दिल्ली में मूलचंद फ्लाईओवर के पास सोमवार देर रात एक मोटरसाइकिल के सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा जाने से उस पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शिवम और गोविंद, विवाह समारोहों में वेटर का काम करते हैं और उनके मेडिकल परीक्षण के अनुसार, दुर्घटना के समय वे शराब के नशे में थे।
रात करीब दो बजे डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाने को इस घटना की सूचना मिली।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह दुर्घटना उस समय हुई जब तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई। घायलों की पहचान शिवम (29) पुत्र सहदेव और गोविंद (27) के रूप में हुई है। उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।’’
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि शिवम और गोविंद दोनों ही विवाह समारोहों में वेटर का काम करते हैं।
पुलिस ने कहा कि उनकी मेडिकल जांच से दुर्घटना के समय उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव