नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंप कर हत्या करने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक के चाचा ने आरोपियों को अपने घर के पास एक लड़की को परेशान करने से रोका था, जिससे गुस्साए दोनों भाइयों ने बदला लेने के लिए उनके भतीजे पर हमला कर दिया।
उसने बताया कि मनीष उर्फ राहुल की गर्दन पर चाकू से वार किया गया था और आज सुबह जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुंदर नगरी के मुर्गा मार्केट स्थित अन्नपूर्णा रेस्तरां के पास शुक्रवार शाम को हुई थी। उन्होंने कहा कि मनीष के चाचा कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि सलमान और उसका भाई अरबाज उनके घर के पास एक लड़की को परेशान कर रहे थे, तभी उन्होंने बीच-बचाव किया और उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा।
अधिकारी ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद कुमार (चाचा) को पता चला कि दोनों भाई उनके भतीजे मनीष से झगड़ा कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे कुमार ने देखा कि सलमान मनीष की गर्दन के दाहिने हिस्से पर धारदार हथियार से वार कर रहा था, जबकि अरबाज ने उसे मजबूती से जकड़ रखा था। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि मनीष अपने चाचा और आरोपी दोनों भाइयों के बीच हुए झगड़े के दौरान वहां मौजूद था या नहीं।
पुलिस ने बताया कि सलमान की चाय की दुकान है जबकि अरबाज मजदूर है।
भाषा प्रीति वैभव
वैभव