दिल्ली : युवती की हत्या कर शव दफनाने के दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : युवती की हत्या कर शव दफनाने के दो आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 07:48 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 19 वर्षीय युवती की हत्या कर उसके शव को हरियाणा के एक सुनसान इलाके में गड्ढे में दफनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान संजू उर्फ ​​सलीम (पीड़िता का प्रेमी), पंकज और रितिक के रूप में हुई है।

पुलिस को 22 अक्टूबर को पीड़िता के भाई की ओर से शिकायत मिली थी कि उसकी बहन लापता हो गई है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई ने कहा कि उसे शक है कि उसकी बहन के लापता होने में एक व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जिससे उसकी हाल ही में दोस्ती हुई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शिकायत मिलने पर जांच के लिए कई टीम गठित की गयी। महिला का फोन बंद था।’

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने संजू और पंकज को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 21 अक्टूबर को एक कार किराए पर ली थी और पीड़िता को उसके कुछ सामान के साथ ले गए थे।

अधिकारी ने बताया, ‘उन्होंने (दोनों आरोपियों ने) उसकी हत्या कर शव को हरियाणा के रोहतक जिले के मदीना गांव में दफनाने की बात स्वीकार की। उनसे मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए हमारी टीम ने मदीना के सुनसान इलाके से लगभग चार फुट गहरे गड्ढे से पीड़िता का शव बरामद किया।’

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मामले में तीसरे आरोपी रितिक की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिवार के कुछ सदस्यों ने यह भी दावा किया है कि पीड़िता गर्भवती थी और टीम सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है ।

इस बीच पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी और विभिन्न मंचों के लिए छोटे-छोटे वीडियो बनाती थी।

उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात एक लड़के से हुई थी। वे अच्छे दोस्त बन गए और बातचीत करने लगे। जब हमें पता चला कि उसका असली नाम सलीम है तो हम चौंक गए। उसने मेरी बेटी की हत्या करने और उसके शव को दफनाने की बात कबूल की। ​​हम सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं।’

पीड़िता के रिश्तेदार ने बताया कि आरोपी ने महिला से दोस्ती करते समय दूसरा नाम इस्तेमाल किया था।

भाषा शुभम रंजन

रंजन