दिल्ली: कार्यस्थल पर बार-बार अपमानित करने वाले सहकर्मी की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली: कार्यस्थल पर बार-बार अपमानित करने वाले सहकर्मी की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 03:23 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 03:23 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) दिल्ली में कार्यस्थल पर बार-बार अपमानित करने पर दो लोगों ने 25 वर्षीय अपने सहकर्मी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि रामपुरा इलाके में एक बंद कमरे से दुर्गंध आ रही है और जब टीम मौके पर पहुंची तो उसे एक पुरुष की सड़ी-गली लाश मिली।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान गोलू के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गोलू अक्सर एक संदिग्ध रणजीत (30) के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाता था।

अधिकारी ने बताया, “रणजीत के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच से महत्वपूर्ण सुराग मिले। पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की और दो संदिग्धों रणजीत और नीरज वर्मा (23) को गिरफ्तार किया, जो रामपुरा के रहने वाले हैं।”

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि गोलू एक टेंट हाउस और बाद में एक फुटवियर फैक्टरी में उनका सहकर्मी था।

पुलिस ने बताया कि वह (गोलू) अक्सर उनका मजाक बनाता और उन्हें अपमानित करता था।

पुलिस के मुताबिक, एक बार गोलू ने आरोपियों को पीटा भी था, जिससे उनका आक्रोश और बढ़ गया।

अधिकारी ने बताया कि रणजीत और नीरज अपने अपमान का बदला लेने के लिए गोलू को बहला-फुसलाकर एक जगह पर ले गये और वहां उन्होंने लकड़ी के डंडे से उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष