नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी में खाली भूखंड में सीवर के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार सुबह बेगमपुर इलाके में हुई। आशंका है कि बच्ची खेलते समय गड्ढे में गिर गई।
अधिकारी ने बताया, “रविवार सुबह नौ बजे अपहरण के संबंध में एक फोन कॉल आई। परिवार को संदेह था कि बच्ची का अपहरण उस समय किया गया जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी।”
बाद में पीड़िता के परिवार को पता चला कि वह पास के खाली प्लॉट में बने गड्ढे में गिर गई थी। स्थानीय निवासियों की मदद से उन्होंने बच्ची को पानी से बाहर निकाला और उसे रोहिणी के आम्बेडकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने न्याय की मांग करते हुए दावा किया कि जलभराव को रोकने में विफल रहे अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की मौत हुई है।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष