नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) दीवार फांदने और लोगों को भनक लगे बिना उनके घरों में दाखिल होने में माहिर तथा ‘स्पाइडैर मैन’ उपनाम से कुख्यात एक शातिर चोर को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिम जिले के कबीर नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा, ‘‘संगम पार्क से हमारी टीम ने कुख्यात चोर योगेश को पकड़ा है, जिसे घरों में घुसने के अनूठे तरीकों के लिए ‘स्पाइडर-मैन’ भी कहा जाता है।’’
अधिकारी ने कहा कि 27 दिसंबर को भारत नगर के एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई कि रात में उनके घर से दो मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज सहित मूल्यवान चीजें चोरी हो गईं। 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस ने अपराध स्थल के पास की गतिविधियों के माध्यम से आरोपी की पहचान की।
डीसीपी सिंह ने कहा, ‘‘स्थानीय खुफिया और मुखबिरों को सेवा में लगाया गया और इसके बाद योगेश को कबीर नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान योगेश ने चोरी और अन्य मामलों में शामिल होने की बात कबूल कर ली। उसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के साथ, पुलिस ने रूप नगर, मौर्य एन्क्लेव, ख्याला और जहांगीर पुरी में उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज पांच मामलों को भी सुलझा लिया।
भाषा
संतोष अविनाश
अविनाश