दिल्ली: कालकाजी मंदिर में बिजली का झटका लगने से किशोर की मौत, भगदड़ मची

दिल्ली: कालकाजी मंदिर में बिजली का झटका लगने से किशोर की मौत, भगदड़ मची

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 10:34 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 10:34 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बुधवार आधी रात को प्रवेश के लिए कतार में खड़े 17 वर्षीय एक लड़के को बिजली का झटका लगने के बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बिजली का झटका लगने के बाद लड़के की मौत हो गई और भगदड़ में छह लोग घायल हो गए।

पुलिस को बुधवार रात 12.40 बजे कालकाजी मंदिर के पास भगदड़ मचने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और छह घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस बीच, सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस को एक लड़के के बारे में सूचना दी, जिसे मंदिर से मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि बिजली का झटका लगने के कारण उसकी मौत हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि मंदिर में नवरात्रि के दौरान हैलोजन लाइट लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा बिजली का तार टूटकर लोहे की रेलिंग पर गिर गया था।

पुलिस ने बताया कि लड़का कतार में खड़ा था और उसने रेलिंग को छू लिया जिससे उसे बिजली का झटका लगा और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई जिसमें छह लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव