दिल्ली भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में

दिल्ली भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 07:44 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 441 रहा, जिससे दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया।

राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई शाम चार बजे 441 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। शनिवार को एक्यूआई 417 था।

देश के चार शहरों में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा के बहादुरगढ़ में सबसे अधिक 445 एक्यूआई रहा, इसके बाद दिल्ली में 441, हरियाणा के भिवानी में 415 और राजस्थान के बीकानेर में 404 एक्यूआई दर्ज किया गया।

दिल्ली के 40 निगरानी स्टेशनों में से सीपीसीबी द्वारा साझा किए गए 32 स्टेशनों के आंकड़ों के अनुसार 32 स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर श्रेणी’ में दर्ज किया, जिनमें एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर रहा।

भाषा योगेश रंजन

रंजन