Bomb threat to 40 schools in Delhi

Delhi Schools Bomb Threat: राजधानी में DPS समेत 40 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ब्लास्ट रोकने के लिए की ये डिमांड

Delhi Schools Bomb Threat: राजधानी में DPS समेत 40 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ब्लास्ट रोकने के लिए की ये डिमांड

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 09:38 AM IST
,
Published Date: December 9, 2024 9:38 am IST

Bomb threat to 40 schools in Delhi: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर DPS, GD गोयनका समेत 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं, ब्लास्ट रोकने के एवज में स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजकर 30 हजार डॉलर की मांग रखी है। मामले की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और तलाश अभियान चला रही है।

Read More: Gwalior News: अस्मत पर आई बात तो रणचंडी बनी युवती! नौकरी का झांसा देकर ये काम करना चाहता था सब इंजीनियर, चप्पलों से की पिटाई 

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात लगभग 11:38 बजे धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं। मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा। मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की।

 

Read More: mit Shah Bastar Tour Update: पहली बार कोई गृह मंत्री बस्तर के संवेदनशील कैंप में बिताएंगे रात, जवानों के साथ करेंगे​ डिनर

सुबह करीब 7 बजे दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को इस घटना की जानकारी दी गई। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को वापस भेज दिया और फायर ब्रिगेड व पुलिस को तत्काल सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें वापस भेजा गया और कहा गया कि इमरजेंसी है, इसके कारण स्कूल बंद है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers