नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के विद्यालयों को सर्दियों के मौसम में प्रदूषण से बचने की विस्तृत योजना के तहत अपने परिसरों में खुली जगहों पर धूल को नियंत्रित करने के लिए पानी छिड़कने और आतिशबाजी से बचने की सलाह दी गई है।
शिक्षा निदेशालय ने ये निर्देश जारी किए हैं। उसने शहर के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों से कहा है कि शीतकालीन कार्य योजना 2024 लागू करें और मासिक कार्रवाई रिपोर्ट जमा करें।
इस 18 सूत्री योजना में वायु प्रदूषण नियंत्रण पर कार्य योजना की क्रमिक कार्रवाई (ग्रैप) का क्रियान्वयन शामिल है।
शिक्षा निदेशालय द्वारा सात अक्टूबर को जारी एक परिपत्र में ये निर्देश हैं जिनमें सभी विद्यालयों के प्राचार्यों से छात्रों के लिए प्रदूषण की रोकथाम पर जागरुकता गतिविधियां संचालित करने को कहा गया है।
भाषा वैभव अमित
अमित