दिल्ली।Delhi School Closed: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गठित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सोमवार से दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरणको लागू करने का फैसला लिया था। वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण राजधानी में 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी स्कूल को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किया था। लेकिन लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखतने हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है।अब दिल्ली-एनसीआर में 10 और 12 th के क्लास भी बंद रहेंगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सभी के ऑनलाइन क्लास चलेंगे।
बता दें कि, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर पर चिंता जताई और दिल्ली सरकार से ग्रैप-चार लागू करने में देरी को लेकर दिल्ली सरकार से सवाल किया। कोर्ट ने बेहद सख्ती से कहा कि ग्रैप-4 की पाबंदियां हटाने के लिए अदालत की पहले इजाजत अनुमति लेनी होगी।
Delhi School Closed: वहीं 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद के निर्देश दिल्ली सरकार की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब लगातार पांचवें दिन भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। जिसे ध्यान में रखते हुए 12वीं तक की सभी क्लास की पढ़ाई सिर्फ ऑनलाइन मोड में करवाने को कहा गया है।
Follow us on your favorite platform: