देश में फिर लौटा कोरोना का खतरा, एक ही दिन में राजधानी में मिले 480 से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

देश में फिर लौटा कोरोना का खतरा, एक ही दिन में राजधानी में मिले 480 से ज्यादा मरीज! Delhi reports 484 fresh COVID cases in the last 24 hours

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 10:47 PM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 10:47 PM IST

नई दिल्ली। Delhi reports 484 fresh COVID cases in the last 24 hours देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। आए दिन यहां अलग अलग राज्यों से सैकड़ों मरीजों की पहचान हो रही है। इसी बीच आज देश की राजधानी में एक बार फिर कोरोना ने कोहराम मचाया है। आज प्रदेश में 484 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जिसके बाद सकारात्मकता दर 26.58% है।

Read More: UP Nikay Chunav : 4.32 करोड़ वोटर्स करेंगे मताधिकार का प्रयोग, 17 महापौर का चुनाव EWM से, जानें आपके जिले में कब होगी वोटिंग 

Delhi reports 484 fresh COVID cases in the last 24 hours बता दें कि रविवार को कोरोना के 699 नए मामले सामने आए और 467 मरीज ठीक हुए, लेकिन कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई है। पिछले कई महीनों के बाद एक दिन में 4 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक