दिल्ली में इस मौसम का अब तक सबसे कम तापमान दर्ज, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’

दिल्ली में इस मौसम का अब तक सबसे कम तापमान दर्ज, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’

  •  
  • Publish Date - November 14, 2024 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 14, 2024 / 11:55 AM IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) दिल्ली के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन कोहरा छाया रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है और यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 428 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 32 में आईक्यू का स्तर 400 के पार रहने से यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर श्रेणी’ में दर्ज किया गया। इन स्टेशनों में आनंद विहार, अशोक विहार, आईजीआई हवाईअड्डा, आईटीओ, मंदिर मार्ग, नॉर्थ कैंपस, पटपड़गंज, पंजाबी बाग और पूसा शामिल हैं।’’

दिल्ली में बुधवार को देश में सर्वाधिक खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जो इस मौसम में पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है।

दिल्ली में बुधवार शाम तक 24 घंटे का एक्यूआई 418 रहा और एक दिन पहले यह 334 था। एक्यूआई हर दिन शाम को चार बजे दर्ज किया जाता है।

एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

दिल्ली में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई और विमान परिचालन प्रभावित हुआ। बृहस्पतिवार को स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ और सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता 400 मीटर थी।

मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा