Delhi Prashant Vihar Blast: तेज धमाके की आवाज से दहल उठी दिल्ली, आसमान में उठा धुएं का गुब्बारा, मची अफरा-तफरी

Delhi Prashant Vihar Blast: तेज धमाके की आवाज से दहल उठी दिल्ली, आसमान में उठा धुएं का गुब्बारा, मची अफरा-तफरी

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 04:19 PM IST

दिल्ली।Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पीवीआर के पास जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मिलो दूर तक आसमान में धुएं का गुब्बारा उठा। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

Read More: MLA Balmukund Acharya Statement: ‘ताजमहल में शिव मंदिर और कुतुब मीनार में जैन मंदिर निकलेगा’ धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में शामिल हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान

दरअसल, आज सुबह प्रशांत विहार के बंसी स्वीट्स के सामने सुबह करीब 11.48 बजे तेज धमाका हुआ जिसकी सूचना दिल्ली पुलिस को मिली की। वहीं सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ब्लास्ट के साथ-साथ कॉल करने वाले शख्स के बारे में भी पता कर रही है। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड दस्ते को बुलाया गया है और पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। फायर विभाग ने भी चार दमकल वाहनों को मौके पर भेजा।

Read More: Central Bank of India Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इन पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Delhi Prashant Vihar Blast:  इस बीच, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि, घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी।  बताया गया कि, मौके से सफेद पाउडर जैसी कुछ चीज मिली है जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, ऐसा ही एक ब्लास्ट दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक महीने पहले भी हुआ था, जिससे  CRPF स्कूल के पास भयंकर धमाका हुआ था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो