दिल्ली: बारिश के बाद बंद हुई प्रगति मैदान सुरंग फिर से खुली

दिल्ली: बारिश के बाद बंद हुई प्रगति मैदान सुरंग फिर से खुली

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 03:11 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 03:11 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) दिल्ली में पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के बाद जलभराव के कारण बंद की गई प्रगति मैदान सुरंग सोमवार को जनता के लिए फिर से खोल दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि सफाई के बाद सोमवार को सुरंग यातायात के लिए सामान्य हो गई। यह सुरंग 28 जून से बंद थी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, 28 जून को सफदरजंग वेधशाला में 228.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, इसके बाद लोधी रोड में 192.8 मिमी, रिज क्षेत्र में 150.4 मिमी, पालम में 106.6 मिमी और आयानगर में 66.3 मिमी बारिश दर्ज हुई थी।

अठाईस जून के सुबह आठ बजे तक पूरे हुए 24 घंटों में 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो जून की औसत बारिश 74.1 मिमी से तीन गुना से अधिक थी और 1936 के बाद से इस महीने की सबसे अधिक बारिश थी।

लोक निर्माण विभाग ने कहा कि उसे जलभराव वाले क्षेत्रों से 200 से अधिक फोन आए। घंटों बाद मिंटो ब्रिज अंडरपास और शहर के कई अन्य हिस्सों से पानी निकाला गया।

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश