दिल्ली विधानसभा का चुनाव कांग्रेस और भाजपा की ‘जुगलबंदी’ को उजागर कर देगा : केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा का चुनाव कांग्रेस और भाजपा की ‘जुगलबंदी’ को उजागर कर देगा : केजरीवाल

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 03:50 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 03:50 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच ‘जुगलबंदी’ को उजागर कर देगा।

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में एक ही लाइन बोली और जवाब भाजपा की ओर से आ रहा है।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ भाजपा को देखिए कितनी तकलीफ हो रही है। शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही ‘जुगलबंदी’ पर से पर्दा हटा देगा।’’

आप प्रमुख, भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय की पोस्ट का जिक्र कर रहे थे।

मालवीय ने गांधी द्वारा केजरीवाल पर किए गए प्रहार के जवाब में आप प्रमुख की प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘देश की चिंता बाद में करना, अभी नयी दिल्ली की सीट बचा लो।’’

केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट से 2013, 2015 और 2020 में चुनाव जीत चुके हैं। केजरीवाल का इस बार नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से मुख्य रूप से मुकाबला है।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि आप पूरी ‘सड़ी गली’ व्यवस्था के खिलाफ लड़ रही है, जिसे लोगों के साथ मिलकर बदलने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और कांग्रेस दोनों उसी सड़ी गली व्यवस्था का हिस्सा हैं।’’

पिछले वर्ष हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने में विफल रहने के बाद, आप और कांग्रेस के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।

सीलमपुर में सोमवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केजरीवाल, जाति जनगणना के मुद्दे पर चुप हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि पिछड़ा वर्ग, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका उचित हिस्सा मिले।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप