दिल्ली चुनाव के लिए गुजरात से एसआरपीएफ की कंपनियां तैनात, केजरीवाल ने उठाए सवाल

दिल्ली चुनाव के लिए गुजरात से एसआरपीएफ की कंपनियां तैनात, केजरीवाल ने उठाए सवाल

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 01:05 AM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 01:05 AM IST

अहमदाबाद, 25 जनवरी (भाषा) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात से राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की आठ कंपनियां तैनात की गई हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले दिन में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस फैसले पर सवाल उठाया।

एसआरपीएफ, भचाऊ के कमांडेंट तेजस पटेल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार, एसआरपीएफ की कंपनियां 13 जनवरी को दिल्ली पहुंच गईं।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए एसआरपीएफ की तैनाती के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), सशस्त्र इकाई के कार्यालय द्वारा जारी एक परिपत्र सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया।

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात पुलिस का ये आदेश पढ़िये। दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दी है। ये चल क्या रहा है?’’

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल