नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के अब तक 700 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
ये मामले सात जनवरी को आचार संहिता के लागू होने से लेकर 25 जनवरी के बीच दर्ज किए गए।
एक बयान के अनुसार, इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत कुल 21,841 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
चुनाव से पहले, पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियारों, शराब और मादक पदार्थ तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है।
बयान में कहा गया कि दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर आचार संहिता उल्लंघन के 718 मामले दर्ज किए हैं और 348 अवैध हथियार और 439 कारतूस जब्त किए हैं।
दिल्ली पुलिस ने 1.7 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 57,504 लीटर शराब, 72 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 155.08 किलोग्राम मादक पदार्थ और 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन भी जब्त किए हैं।
बयान में कहा गया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 6.19 करोड़ रुपये और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की है।
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।
भाषा खारी नरेश
नरेश