नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले ‘क्राउडफंडिंग’ (जनता से चंदा जुटाने) पहल की शुरुआत की और लोगों से ‘‘काम की राजनीति’’ के लिए दान देने का आग्रह किया।
दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले चुनाव में जैन शकूर बस्ती निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हैं। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब वह धनशोधन के एक मामले में जेल में थे, तो वह इसको लेकर आश्वस्त नहीं थे कि चुनाव से पहले उन्हें रिहा किया जाएगा या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं जेल में था, तो मुझे लगता था कि चुनाव से पहले मैं बाहर आ पाऊंगा या नहीं। जेल में बंद सभी पार्टी नेता बाहर आ गए। मुझे लगा कि लोग नाराज होंगे लेकिन जब मैं जनता के बीच गया, तो मैंने भाजपा के खिलाफ गुस्सा देखा। उन्होंने कहा कि नेताओं के बीच एक प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए कि किसने उनके लिए अधिक काम किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से अपील करता हूं कि वे हमारी वेबसाइट पर जाएं और ‘काम की राजनीति’ को आगे बढ़ाने के लिए धन दान करें।’’
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि वह जैन के ‘क्राउडफंडिंग’ (जनता से चंदा जुटाने) अभियान के लिए एक लाख रुपये देंगे।
सिंह ने कहा, ‘‘राजनीति में पारदर्शिता होनी चाहिए, अन्यथा लोग आपको गंभीरता से नहीं लेंगे। आप एक ऐसी पार्टी है जिसने 2013 के चुनाव के दौरान जब हमारा दान पूरा हो गया था, तब कहा था कि उसे और दान नहीं चाहिए। मैं इस पहल के लिए अपने वेतन खाते से एक लाख रुपये दान करूंगा।’’
सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होना है और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
भाषा अमित माधव
माधव