दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए पानी की बौछार की

दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए पानी की बौछार की

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 06:43 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 06:43 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।

दक्षिण दिल्ली से भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी ओखला में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों के वहां से हटने से इनकार करने पर पुलिस ने पानी की बौछार कर उन्हें तितर-बितर किया।

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में पानी की भारी कमी है, जबकि भाजपा और आप इस संकट के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि 600 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने वाला दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) अब भ्रष्टाचार के कारण 60,000 करोड़ रुपये के घाटे का सामना कर रहा है। उन्होंने बाद में तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में पानी की भारी कमी को लेकर डीजेबी के एक इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा।

इस बीच, हरियाणा द्वारा यमुना में दिल्ली के ‘उचित हिस्से’ के पानी छोड़ने की मांग को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही।

भाषा

अमित पवनेश

पवनेश