लोकसभा में वक्फ विधेयक पर चर्चा से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी की
लोकसभा में वक्फ विधेयक पर चर्चा से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी की
नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) वक्फ संशोधन विधेयक को चर्चा और उसे पारित कराने के लिए लोकसभा में बुधवार को पेश किए जाने से पहले दिल्ली पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि असामाजिक तत्व कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ न पाएं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया, ‘‘कई संवेदनशील क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने रात्रि गश्त बढ़ा दी है और अतिरिक्त तैनाती की व्यवस्था की जाएगी।’’
अधिकारी ने बताया कि सभी पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि डीसीपी ने अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले ही योजना बना ली है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’
भाषा प्रीति दिलीप
दिलीप

Facebook



