दिल्ली पुलिस ने उड़ानों में बम की फर्जी धमकियों के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की

दिल्ली पुलिस ने उड़ानों में बम की फर्जी धमकियों के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 05:57 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 05:57 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पिछले दो दिनों में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की मिली धमकियों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच शुरू की है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विमानन कंपनी ‘अकासा एयर’ की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान बम की धमकी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आई जिसमें 180 से अधिक यात्री सवार थे।

सूत्रों के अनुसार, पिछले दो दिनों में सोशल मीडिया खातों के जरिए अलग-अलग उड़ानों को बम धमकियां मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये विमान अलग-अलग देशों और राज्यों के लिए उड़ान भरने वाले थे।

पिछले दो दिनों में कुछ अंतरराष्ट्रीय सहित करीब 12 भारतीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली, हालांकि विमानों की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी की संख्या बढ़ सकती है।

इस बीच, विभिन्न विमानन कंपनी को मिली कई धमकियों का मुद्दा बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष उठा और नागर विमानन सचिव ने सांसदों को बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भाषा खारी पवनेश

पवनेश