रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल गिरफ्तार: सीबीआई

रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल गिरफ्तार: सीबीआई

  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 01:19 AM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 01:19 AM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल में तैनात दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक व्यक्ति को झूठे मामले में नहीं फंसाने के लिए कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल संजय कुमार को उप निरीक्षक (एसआई) संजीव और सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) किरोड़ीमल के नाम पर कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

अधिकारियों ने बताया कि संजीव और किरोड़ीमल का नाम भी प्राथमिकी में दर्ज किया गया है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,‘‘आरोप है कि आरोपी एसआई और एएसआई ने शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, ताकि उसे झूठे मामले में फंसाया न जाए।’’

भाषा योगेश संतोष

संतोष