नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर तेजाब हमले के एक मामले को सुलझाने का दावा किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह हमला पीड़ित से बदला लेने के लिए किया गया था। मुख्य आरोपी और पीड़ित एक ही महिला से कथित तौर पर ‘डेट’ कर रहे थे और वे तीनों दोस्त थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आठ जनवरी को बवाना में दवा की दुकान के मालिक प्रकाश (28) पर उनके घर के बाहर तेजाब से हमला किया गया। इससे वह झुलस गए और उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने बताया कि बवाना पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की गई।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमलावर एक कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने प्रकाश को निशाना बनाया।
उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने नरेला निवासी मुकेश (35), दीपांशु (24) और सूरज (24) को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुकेश ने बताया कि उसने प्रकाश से बदला लेने के लिए यह हमला किया था, क्योंकि उसका उसी महिला के साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध था।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष