दिल्ली पुलिस ने शहर के तीन बदमाशों और दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने शहर के तीन बदमाशों और दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने शहर के तीन बदमाशों और दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया
Modified Date: December 9, 2024 / 10:03 pm IST
Published Date: December 9, 2024 10:03 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना-नवीन बाली और हिमांशु भाऊ गिरोह के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस ने पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और देसी बंदूक समेत 12 हथियार और 15 गाड़ियां जब्त कीं।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के जंगपुरा इलाके में छापेमारी के दौरान फाइनेंसर से गैंगस्टर बने सुबेग उर्फ ​​शिब्बू (34), उसके सहयोगी गौरव (31) और कपड़ा व्यापारी से गैंगस्टर बने शरवन (38) को गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

शिब्बू और गौरव हत्या के प्रयास और हत्या समेत कई जघन्य अपराधों में शामिल थे। तीनों दिल्ली के रहने वाले हैं।

ये गिरफ्तारियां अलीगढ़ के एक हथियार तस्कर शोएब (34) को गिरफ्तार करने के बाद की गईं, जो तीनों को हथियार आपूर्ति करने के लिए दिल्ली आया था।

भाषा सुरेश संतोष

संतोष


लेखक के बारे में