नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने करीब नौ साल पहले पैरोल पर छूटकर भागे 59 वर्षीय हत्या के एक दोषी को फिर से गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी किरण ने 2004 में नरेला में एक लड़के का अपहरण करके दो लाख रुपए की फिरौती मांगने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। किरण और अन्य को 2007 में दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
पुलिस ने बताया कि जनवरी 2016 में उसे दो सप्ताह की पैरोल दी गई जिसके बाद वह फरार हो गया। वह पिछले नौ सालों से फरार था।
पुलिस ने बताया कि कई टीम उसकी तलाश कर रही थीं और उन्होंने दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा पंजाब में छापेमारी की।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सफलता तब मिली जब टीम को पता चला कि किरण मुजफ्फरनगर में अपने पैतृक गांव में आया हुआ है। एक टीम को उस स्थान पर भेजा गया, जिसके परिणामस्वरूप उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’
भाषा
शुभम नरेश
नरेश