दिल्ली पुलिस ने तीन साल पुराने हत्याकांड में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने तीन साल पुराने हत्याकांड में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने तीन साल पुराने हत्याकांड में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया
Modified Date: June 26, 2024 / 09:39 pm IST
Published Date: June 26, 2024 9:39 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) बिहार में तीन साल पुराने हत्याकांड में वांछित 32 वर्षीय व्यक्ति को राष्ट्रीय राजधानी के मोती बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद आफताब नामक आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली में छिपा हुआ था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय भाटिया ने बताया कि आफताब को एक गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिणी दिल्ली के मोती बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘एक जून को सुबह करीब साढ़े साते बजे उसे मोटरसाइकिल पर देखा गया और एक टीम ने उसे पकड़ लिया।’

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक, आफताब दरभंगा के वाजिदपुर इलाके में 2021 में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी है।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में