नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी प्रेमिका की हत्या करने और उसकी मौत को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के ओम नगर इलाके में 23 वर्षीय एक युवती अपने घर के फर्श पर मृत पाई गई, उसके गले में एक दुपट्टा बंधा हुआ था और दूसरा दुपट्टा कमरे में लगे पंखे से बंधा हुआ था।
अधिकारी ने बताया, ‘प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी का संदेह पैदा हुआ, जिसके बाद जांच की गई। साक्ष्यों से पता चला कि किसी ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया, महिला की हत्या की और मौत को आत्महत्या का रूप देकर जांच को गुमराह करने की कोशिश की।’
सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद 26 वर्षीय युवती के प्रेमी शाकिर (26) को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शाकिर ने बेवफाई के संदेह में युवती की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप