नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर बुधवार को शहर में मादक पदार्थों के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ एक पहल शुरू की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) भीष्म सिंह ने कहा, ‘इस अभियान में सार्वजनिक जागरूकता कार्यक्रमों को औचक निरीक्षणों के साथ जोड़ा गया है, जिसका उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाना, जन सुरक्षा को बढ़ाना और मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में समुदाय को शामिल करना है।’
उन्होंने कहा, ‘यह अभियान न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और विश्वविद्यालय (दिल्ली विश्वविद्यालय का उत्तरी परिसर) क्षेत्रों में चलाया गया, जिन्हें प्रमुख हॉटस्पॉट के रूप में पहचाना गया है।’
पुलिस ने बताया कि जागरूकता अभियान में मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों और कानूनी परिणामों पर प्रकाश डालने वाले सत्र और वार्ताएं शामिल थीं।
उन्होंने बताया कि एएनटीएफ, स्थानीय पुलिस और एनसीबी के अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर प्रमुख स्थानों पर आकस्मिक जांच की।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश