Delhi News: दर्दनाक हादसा… घर में आग लगने से नाबालिग समेत दो लोगों की मौत, चार घायल, इलाके में मचा हड़कंप

Delhi News: दर्दनाक हादसा... घर में आग लगने से नाबालिग समेत दो लोगों की मौत, चार घायल, इलाके में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 05:12 PM IST

दिल्ली। Delhi News: दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक बड़ी खबर सामने आई है जहां आज सुबह घर में आग लगने से एक महिला और उसके 16 साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में परिवार के ही अन्य चार सदस्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल के छह वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि भोलानाथ नगर में चार मंजिला मकान की तीसरी तथा चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। आग पर करीब दो घंटे में काबू पाया जा सका।

Read More: Sakti Suspected Death Update: सक्ति में दी गई दो लोगों की बलि?.. सामने आई शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट, तंत्र-मंत्र के बीच कल बरामद हुई थी लाशें

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ घर से शिल्पी गुप्ता (42) और उनके बेटे प्रणव गुप्ता के झुलसे हुए शव बरामद किए गए’’ अधिकारी ने बताया कि, हादसे में कैलाश गुप्ता (72), उनकी पत्नी भगवती गुप्ता (70), उनका बेटा मनीष गुप्ता (45) और मनीष का बेटा पार्थ (19) घायल हो गए। उनका जीटीबी अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे में जान गंवाने वाली शिल्पी, मनीष की पत्नी और प्रणव उनका बेटा था। मनीष की हालत भी गंभीर है।

Read More: Instagram Broadcast Channel: इंस्टाग्राम पर कैसे बनाएं ब्रॉडकास्ट चैनल? यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

उन्होंने बताया कि, बचाव अभियान के दौरान दो नाबालिग भाई-बहनों को भी बचाया गया जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि ‘फोरेंसिक’ दल को मौके पर बुलाया गया है। वहीं बचाए गए दो बच्चों के पिता मनीष कुमार ने कहा, ‘‘ दमकल की गाड़ियां देरी से पहुंचने के कारण दो लोगों की जान चली गई।’’

Read More: World Pencak Silat Championships: एशियन वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में जिले की बेटी ने लहराया जीत का परचम, स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया देश का मान 

Delhi News: वहीं एक पड़ोसी शोभित गुप्ता ने बताया कि, भोलानाथ नगर की संकरी गलियों में खड़े वाहनों के कारण दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई। मिली जानकारी के अनुसार दमकल वाहन डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचें। तब तक दोनों मंजिलें पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थीं। आग लगने का कारण संभवत: शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो