Delhi New Cabinet: दिल्ली सरकार में हुआ मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, वित्त समेत13 विभाग संभालेंगी सीएम आतिशी

Delhi New Cabinet: दिल्ली सरकार में हुआ मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, वित्त समेत13 विभाग संभालेंगी सीएम आतिशी

  •  
  • Publish Date - September 21, 2024 / 07:22 PM IST,
    Updated On - September 21, 2024 / 07:22 PM IST

दिल्ली।Delhi New Cabinet: दिल्ली में नई सरकार क गठन हो चुका है। आज आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया। इस दौरान उनके साथ अन्य 5 मंत्रियों ने भी शपथ लिए। बता दें कि, आतिशी दिल्ली की तीसरी मुख्यमंत्री है। वहीं अब शपथ लेने के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। 
Read More: Top Healthy Tiffin for Working Women: वर्किंग वुमन के लिए बेहद ये हैं बेस्ट हेल्दी फूड्स, समय की बचत के साथ सेहत भी रह पाएंगी ध्यान
बता दें कि, मुख्यमंत्री आतिशी शिक्षा, वित्त, बिजली, पानी समेत 13 मौजूदा विभागों (जो पहले उनके पास थे) की जिम्मेदारी संभालेंगी। सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य, शहरी विकास और समाज कल्याण समेत आठ विभागों का प्रभार संभालेंगे।
Read More: Sherlyn Chopra Hot Photoshoot: एक्ट्रेस की बोल्डनेस ने बढ़ाया पारा, रिवीलिंग आउटफिट में कराया बोल्ड फोटोशूट, किलर पोज देख मदहोश हुए फैंस
Delhi New Cabinet: वहीं गोपाल राय के पास पर्यावरण समेत तीन विभाग होंगे। कैलाश गहलोत परिवहन, महिला एवं बाल विकास समेत चार विभागों का प्रभार संभालेंगे। इमरान हुसैन खाद्य आपूर्ति और चुनाव विभाग का प्रभार संभालेंगे। मुकेश अहलावत दिल्ली के एससी/एसटी मंत्री बनेंगे, साथ ही श्रम समेत चार और विभाग भी संभालेंगे।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp