Home » Country » Delhi New Cabinet: Division of departments among ministers in Delhi government, CM Atishi will handle 13 departments including finance
Delhi New Cabinet: दिल्ली सरकार में हुआ मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, वित्त समेत13 विभाग संभालेंगी सीएम आतिशी
Delhi New Cabinet: दिल्ली सरकार में हुआ मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, वित्त समेत13 विभाग संभालेंगी सीएम आतिशी
Publish Date - September 21, 2024 / 07:22 PM IST,
Updated On - September 21, 2024 / 07:22 PM IST
दिल्ली।Delhi New Cabinet: दिल्ली में नई सरकार क गठन हो चुका है। आज आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया। इस दौरान उनके साथ अन्य 5 मंत्रियों ने भी शपथ लिए। बता दें कि, आतिशी दिल्ली की तीसरी मुख्यमंत्री है। वहीं अब शपथ लेने के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है।
बता दें कि, मुख्यमंत्री आतिशी शिक्षा, वित्त, बिजली, पानी समेत 13 मौजूदा विभागों (जो पहले उनके पास थे) की जिम्मेदारी संभालेंगी। सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य, शहरी विकास और समाज कल्याण समेत आठ विभागों का प्रभार संभालेंगे।
Delhi New Cabinet: वहीं गोपाल राय के पास पर्यावरण समेत तीन विभाग होंगे। कैलाश गहलोत परिवहन, महिला एवं बाल विकास समेत चार विभागों का प्रभार संभालेंगे। इमरान हुसैन खाद्य आपूर्ति और चुनाव विभाग का प्रभार संभालेंगे। मुकेश अहलावत दिल्ली के एससी/एसटी मंत्री बनेंगे, साथ ही श्रम समेत चार और विभाग भी संभालेंगे।
दिल्ली सरकार में विभागों का बंटवारा | मुख्यमंत्री आतिशी शिक्षा, वित्त, बिजली, पानी समेत 13 मौजूदा विभागों (जो पहले उनके पास थे) की जिम्मेदारी संभालेंगी। सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य, शहरी विकास और समाज कल्याण समेत आठ विभागों का प्रभार संभालेंगे। गोपाल राय के पास पर्यावरण समेत तीन… pic.twitter.com/hOlqVnVjwR