नई दिल्ली: Delhi Mayor elections दिल्ला नगर निगम में इस साल होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बुधवार को निगम प्रशासन को दोनों पदों पर चुनाव कराने के लिए अनुमति दे दी है। अब शुक्रवार को महापौर और उपमहापौर पद पर चुनाव 26 अप्रैल को होगा।
Delhi Mayor elections इस संबंध में चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी जारी कर दी है बावजूद इसके महापौर और उप महापौर के चुनाव टल सकते हैं। क्योंकि पीठासीन अधिकारी के नियुक्ति पर पेंच फंसा हुआ है।
इस पत्र में सपष्ट किया गया है कि आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव आयोग को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव कराने से कोई आपत्ति नहीं है। दरअसल, दिल्ली नगर निगम के सचिव ने पहले भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर के निर्धारित चुनाव के लिए अनुमति मांगी थी। अब 26 अप्रैल को मतदान होंगे।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है। ऐसी परिस्थिति में निगम प्रशासन ने दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव कराने की अनुमति मांगी थी। दरअसल, आचार संहिता की वजह से यह अनुमति लेना जरूरी होता है।