Delhi Mumbai Expressway Accident: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे में आए दिन हादसे के कई मामले सामने आते रहते हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान चुकी है। ऐसा ही एक खतरनाक हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें हाइवे पर चलती हुई कार डिवाइडर से खाली पड़ी जमीन में घूस जाती है और कई पलटी खाते हुए पलट जाती है। इस हादसे में एक मौत हो गई है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर हुए एक हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक कार हाईवे पर तेज रफ्तार में चली आ रही है। उसके पीछे एक ट्रक भी आता दिखाई दे रहा है। इसी दौरान कार सड़क को छोड़कर किनारे की तरफ आने लगती है। फिर देखते ही देखते कार झाड़ियों को तोड़ते हुए तीन बार पलटी खाती है।
Delhi Mumbai Express Accident: वहीं इस हादसे का कारण ड्राइवर को नींद आ जाना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त कार में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
▶️दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर कार एक्सीडेंट का वीडियो वायरल
▶️ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण हुआ हादसा#DelhiMumbaiExpressWay | #CarAccident | #VideoViral | #ViralVideo pic.twitter.com/W6kbnXp9sZ
— IBC24 News (@IBC24News) June 20, 2024
चीन में बड़े पैमाने पर फ्लू का प्रकोप : केरल,…
50 mins agoफरीदाबाद के गांव में परिवार से लाखों का सोना और…
54 mins ago