नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) उत्तरी दिल्ली में बस चालक और एक अन्य व्यक्ति के साथ विवाद होने के बाद एक नाबालिग लड़की चलती मिनी बस से कूद गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम बुराड़ी के नाथपुरा इलाके में घटी।
अधिकारी ने बताया कि लड़की इब्राहिमपुर चौक पर बस में चढ़ी थी और चालक दीपक व मनोज नामक एक अन्य व्यक्ति से उसकी बहस हो गयी। दीपक व मनोज दोनों एक-दूसरे को जानते थे।
उन्होंने कहा, ‘मौका पाकर वह चलती गाड़ी से कूदकर भागने लगी।’
पुलिस ने बताया कि दो प्रत्यक्षदर्शियों को इसमें गड़बड़ी का संदेह हुआ और उन्होंने शालीमार पैलेस चौक के पास बस को रोक लिया।
यौन उत्पीड़न की अफवाह फैलने के बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और उसने मनोज तथा दीपक के साथ मारपीट की।
अधिकारी ने कहा, ‘पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग लड़की और दोनों पुरुषों को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले गई। लड़की ने अपना बयान दर्ज कराया, जिसमें उसने यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ या उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया। चिकित्सकीय जांच से भी उसके बयान की पुष्टि हुई।’
लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने बुराड़ी थाने में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश