कैबिनेट मंत्री ने अपने ही राज्य के मुख्य सचिव के खिलाफ लिखाई शिकायत, जान से मारने की धमकी देने के आरोप

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी Delhi minister Saurabh Bhardwaj files police complaint against Chief Secretary

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 10:40 PM IST,
    Updated On - May 21, 2023 / 12:04 AM IST

Delhi minister Saurabh Bhardwaj files police complaint against Chief Secretary नयी दिल्ली, 20 मई । दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव नरेश कुमार पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को एक शिकायत दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें इस संबंध में एक शिकायत मिली है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

सेवा मंत्री भारद्वाज ने शुक्रवार को कुमार पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को इस मामले से अवगत करा दिया है।

मंत्री का आरोप आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और नौकरशाहों के बीच बढ़ती तकरार के बीच आया है।

शुक्रवार को राज निवास में सक्सेना के साथ बैठक के बाद भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा कि उपराज्यपाल ने उन्हें मामले में कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।

read more: Satta पर्ची काटने के आरोप में युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दी सटोरियों के ठिकानों पर दबिश

read more:  सूरजपुर में नाबालिग लड़की से दरिंदगी। रिश्तेदार लूटता रहा आबरू। गर्भवती होने पर दर्ज हुई शिकायत