LIVE NOW
Today News Live Update 8 December: ‘दिल्ली की मंत्री आतिशी को कानून विभाग का प्रभार, मंत्री कैलाश गहलोत ने महिला एवं बाल विकास विभाग किया आवंटित

Today News Live Update 8 December: Today News Live Update 8 December: 'दिल्ली की मंत्री आतिशी को कानून विभाग का प्रभार, मंत्री कैलाश गहलोत ने महिला एवं बाल विकास विभाग किया आवंटित

  •  
  • Publish Date - December 8, 2023 / 07:57 AM IST,
    Updated On - December 8, 2023 / 09:33 PM IST

Today News Live Update 8 December:  ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित किया गया। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज सदन में पेश की गई।

 

 

 

Today News Live Update 8 December: TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ”…जैसा कि अधीर रंजन ने कहा अगर हमने इस रिपोर्ट का संज्ञान लेने के लिए 3-4 दिन का समय दिया होता और फिर सदन के सामने अपनी राय रखी होती तो आसमान नहीं गिर जाता क्योंकि सदन एक बेहद संवेदनशील मामले पर फैसला लेने जा रहा है… क्या आचार समिति की प्रक्रिया प्राकृतिक न्याय के मूल सिद्धांत को खत्म कर सकती है, जो दुनिया की हर न्याय प्रणाली का आयोजन सिद्धांत है? हमने अखबार में जो पढ़ा जिसे अभियुक्त बनाया गया, उन्हें अपनी अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया गया, यह कैसी प्रक्रिया है?…”

 

 

 

Today News Live Update 8 December: नई दिल्ली।TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश किए जाने के तुरंत बाद सदन में हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई।

 

तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ से अर्जुन मुंड़ा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। एमपी के लिए मनोहर लाल के लक्ष्मण, आशा लकड़ा। वहीं राजस्थान के लिए सरोज पांडे, राजनाथ सिंह और विनोद तावड़े को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में करारी हार के बाद कांग्रेस आज दिल्ली में समीक्षा के लिए एआईसीसी की बड़ी बैठक बुलाई है। एआईसीसी की इस बैठक में कमलनाथ समेत मध्यप्रदेश के कई नेता मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में हार के कारणों और नए पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष पर भी चर्चा होगा।

Read more: Parliament Winter Session 2023: संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन आज, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट से इस सांसद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें… 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एआईसीसी की यह मीटिंग दोपहर तीन बजे से आयोजित होगी। बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगीे, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व और राज्यों के दिग्गज फेस-टू-फेस चर्चा करेंगे। कांग्रेस की इस बैठक में राहुल गांधी, राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे। इसके अलावा सोनिया गांधी भी बैठक में शामिल हो सकती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

The liveblog has ended.